Best Kids Hindi Poem: आओ खेलें रेल का खेल
बच्चों के लिए (Best Kids Hindi Poem) मजेदार रेल खेल कविता – एक ऐसी दिलचस्प कविता जो बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ रचनात्मकता सिखाए। इसे पढ़ें और अपने बच्चों के साथ खेल का आनंद लें।
आओ खेलें रेल का खेल
हम भी एक बनाएं रेल
ऐसी एक बनाएं रेल
जिसमें हम सब खेलें खेल
आती रेल जाती रेल
सीटी हमें सुनाती रेल
सबको सैर कराती रेल
बच्चों को बहलाती रेल
रेलम रेल रेलम रेल
आओ सारे खेलें खेल