उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिवाली से पहले प्राइमरी शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी होने वाली है। जल्द ही नई नीति के तहत 2 लाख प्राइमरी टीचरों को प्रमोशन मिलने वाला है।
उत्तर प्रदेश के प्राइमरी शिक्षकों को दिवाली से पहले खास तोहफा मिलने वाला है। दरअसल, प्राइमरी शिक्षकों की पदोन्नति के लिए नई नीति करीब-करीब तय हो चुकी है। बेसिक शिक्षा विभाग इसे शीघ्र ही अन्तिम रूप देकर शासन को भेजने की तैयारी में है। शासन की मुहर लगते ही इसे जारी किया जाएगा। इससे करीब दो लाख शिक्षकों को लाभ होगा। यह पदोन्नति हर तीन साल पर होगी।